श्रीलंका के राज्य मंत्री की सड़क दुर्घटना में मौत
Sanath Nishant :- श्रीलंका के राज्य मंत्री सनथ निशांत और उनके सुरक्षा अधिकारी की गुरुवार को कटुनायके एक्सप्रेसवे पर एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब निशांत, उनके सुरक्षा अधिकारी और ड्राइवर को ले जा रही जीप एक कंटेनर वाहन से टकरा गई। जीप कटुनायके से कोलंबो की ओर जा रही थी। वे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें रागमा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां निशांत और पुलिस कांस्टेबल जयाकोडी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जीप चालक का इलाज रगामा अस्पताल में किया...