एससी आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला लागू होगा
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एससी आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले पर फिर से विचार करने से इनकार कर दिया है। उसने इस फैसले पर पुनर्विचार के लिए दायर सारी याचिकाएं खारिज कर दी हैं। इसके साथ ही राज्य सरकारों के अनुसूचित जाति यानी एससी के आरक्षण में वर्गीकरण करने यानी कोटा के अंदर कोटा देने का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट की सात जजों की संविधान पीठ ने इसके खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिकाओं को शुक्रवार को खारिज कर दिया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस बेला त्रिवेदी, जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस मनोज...