Start-up India

  • आईने में आधी तस्वीर

    यह सच है कि भारतीय स्टार्ट-अप्स ने उथल-पुथल मचा देने वाले आविष्कार का जज्बा नहीं दिखाया है। इसीलिए अब उनके लिए फंड का टोटा पड़ने लगा है। मगर उनकी तुलना चीन के स्टार्ट-अप्स से करना उचित नहीं है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत के स्टार्ट-अप निर्माताओं और उनके निवेशकों को आईना दिखाया। सालाना स्टार्ट-अप्स महाकुंभ को संबोधित करते हुए पूछा की आखिर वे बना क्या रहे हैं? कहा कि वे डिलीवरी ऐप्स जैसी निम्न मजदूरी आधारित और धनी लोगों की जिंदगी आसान करने वाली सेवाएं या ‘हेल्दी आईसक्रीम’ जैसे भ्रामक उत्पाद तैयार कर रहे हैं। इसकी तुलना उन्होंने चीन...