state assembly election

  • मोदी का सम्मोहन खत्म हो रहा है…..?

    भोपाल। तीन राज्यों में विधान सभा चुनावों का ताप बढ़ने के साथ मोदी जी के हवाई दौरे और आभासी उद्घाटनों के सरकारी आयोजनों की सूचना के विज्ञापनों से भरे समाचार पत्रों के बाद भी भीड़ एकत्र करने का दायित्व भी पार्टी का नहीं – सरकार की जिम्मेदारी है ! परंतु ऐसे आयोजनों में उनके भाषण अभी भी कॉंग्रेस केंद्रित होते हैं, अब ऐसे अवसर पर दलीय प्रचार कितना उचित है। यहां पर इलाहाबाद उच्च न्यायलय का जस्टिस जगमोहन लाल का विख्यात फैसले का जिक्र करना जरूरी है, जिसमें उन्होंने इन्दिरा गांधी जी के रायबरेली से संसद के चुनाव को सिर्फ...