पाक में आत्मघाती धमाका
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार, नौ अक्टूबर की सुबह एक बम विस्फोट हो गया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। धमाके में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए ने ली है। बीएलए के प्रवक्ता ने कहा कि आत्मघाती हमले को मजीद ब्रिगेड यूनिट ने अंजाम दिया। उनका निशाना मिलिटेंट इन्फैंट्री स्कूल के सैनिक थे, जो कोर्स पूरा कर जाफर एक्सप्रेस से पेशावर जाने वाले थे। अधिकारियों ने बताया कि कई घायल यात्रियों की मौत अस्पताल में हुई। क्वेटा सिविल...