Storm Trami

  • फिलीपींस: तूफान ट्रामी से मरने वालों की संख्या हुई 116

    मनीला। फिलीपींस के राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन परिषद ने बताया कि पिछले सप्ताह फिलीपींस में आए उष्णकटिबंधीय तूफान ट्रामी (Storm Trami) के कारण आई विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है। इसके अलावा इसमें 39 लोगों के लापता होने की खबर है। स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि तूफान ट्रामी के कारण दो महीने तक भारी बारिश जारी रही, जिससे देश के 17 क्षेत्रों में 6.7 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हुए। इस साल फिलीपींस में आने वाला 11वां तूफान ट्रामी (Storm Trami) देखते ही देखते पूरे फिलीपींस में...