study

  • कनाडा में अब वर्क प‍रमिट वालों को भी होगी पढ़ाई करने की अनु‍मति

    Work Permit Holder :- कनाडा में वर्क परमिट होल्‍डर अब साथ ही साथ अध्‍ययन भी कर सकेंगे। अस्‍थाई तौर पर नियमों में तीन साल के लिए ये बदलाव किए गए हैं। वर्क परमिट की अवधि तक कॉलेजों में पढ़ने वालों को अलग से स्‍टडी प‍रमिट की जरूरत नहीं होगी। कनाडाई सरकार ने मंगलवार को एक सार्वजनिक नीति पेश की जो भारतीयों सहित सभी आप्रवासियों के लिए फायदेमंद होगी, ताकि उनके करियर, नौकरी और स्थायी निवास की संभावनाओं को बढ़ावा मिल सके। कनाडा आव्रजन, शरणार्थी और नागरिकता (आईआरसीसी) ने कहा, हर साल, हजारों अस्थायी विदेशी कर्मचारी कनाडा में अपना कौशल लाते...