Swiss banks

  • स्विस बैंकों में भारतीय रकम तीन गुनी हुई

    नई दिल्ली। स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा रकम एक साल में तीन गुनी हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक यह रकम 2023 के मुकाबले 2024 में तीन गुना बढ़ कर साढ़े तीन अरब स्विस फ्रैंक यानी करीब 37,600 करोड़ रुपए हो गई है। स्विस नेशनल बैंक ने गुरुवार, 19 जून को यह आंकड़े जारी किए। 2023 यह रकम सिर्फ 1.04 अरब स्विस फ्रैंक यानी 11 हजार करोड़ रुपए थी। ये 2021 के बाद अभी जमा रकम सबसे ज्यादा है। 2021 में यह रकम 3.83 अरब स्विस फ्रैंक यानी करीब 41 हजार करोड़ रुपए थी। बताया गया है कि...