सिडनी में मोदी मोदी के नारे!
सिडनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को सिडनी में भारतीय मूल के लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया। ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों से सिडनी पहुंचे प्रवासी भारतीयों ने सड़कों पर मोदी मोदी के नारे लगाए। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में भारतीय मूल के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है। हमारे लिए पूरी दुनिया एक परिवार है। भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिश्ता भरोसे और सम्मान पर टिका है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- मैंने पिछले दौरे के वक्त 2014 में वादा किया था कि ऑस्ट्रेलिया को फिर किसी...