हिरासत में रह कर ही प्रचार करेंगे ताहिर हुसैन
नई दिल्ली। मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से चुनाव लड़ रहे ताहिर हुसैन को प्रचार के लिए कस्टडी पैरोल मिली है। यानी उनको हिरासत में रह कर ही प्रचार करना होगा। ताहिर हुसैन को आतंकवादियों की मदद के आरोप में गिरफ्तार जम्मू कश्मीर के इंजीनियर राशिद जैसी राहत नहीं हासिल हो सकी है। ताहिर हुसैने को तिहाड़ जेल से पुलिस हिरासत में प्रचार के लिए लाया जाएगा और फिर शाम में उनको वापस जेल में ले जाया जाएगा। वे हर दिन 12 घंटे प्रचार कर पाएंगे। ताहिर की ओर से उनके वकीलों ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट...