तेलंगाना में नौ दिन से सुरंग में फंसे हैं आठ मजदूर
हैदराबाद। तेलंगाना में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे मजदूरों तक नौ दिन बाद भी बचाव टीम नहीं पहुंच सकी है। इस बीच इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगा है कि राज्य सरकार की विफलता से हादसा हुआ है। हादसे के नौवें दिन रविवार को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी घटना की जगह पहुंचे और बचाव कार्यों का मुआयना किया। बताया जा रहा है कि सुरंग का एक हिस्सा धंस जाने और पानी, कीचड़ की वजह से बचाव दल को नौ दिन बाद भी कामयाबी नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि हादला तेलंगाना के नागरकुर्नूल...