Thailand Tour

  • बचपन के दोस्तों संग छुट्टियां मनाने ‘अचानक’ थाईलैंड निकले अनुपम खेर

    मुंबई। अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) अपने अजीज दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने थाइलैंड निकल गए हैं। अपडेट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिया। दावा किया कि फैसला अचानक ही लिया। थाईलैंड की उड़ान भरने से पहले अभिनेता अनुपम खेर ने अपने 55 साल पुराने दोस्तों से मिलवाया। खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो मोंटाज साझा कर लिखा, “मैं, विजय सहगल, अनिल शर्मा और सतीश मल्होत्रा शिमला में साथ रहते थे। हम पिछले 55 साल से दोस्त हैं। सब दादा-नाना बन चुके हैं! हमने जिंदगी के उतार-चढ़ावों में दोस्ती को बरकरार रखा। मेरा भाई राजू बाई डिफॉल्ट (अपने आप) हमारा दोस्त...