भोथरा पड़ा ट्रंप कार्ड?
फिलहाल ऐसा लगता है कि रूस हो या ईरान या फिर चीन- टकराव के हर बिंदु पर ट्रंप को निराशा हाथ लग रही है। ऐसा शायद इसलिए है कि दुनिया को दबाव से चलाने का अमेरिकी ट्रंप कार्ड धार खो चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अचानक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर सवा घंटे तक बातचीत की। मकसद यूक्रेन पर रूस के संभावित भीषण हमलों को रोकना था। बीते शनिवार की रात यूक्रेन ने रूस रणनीतिक ठिकानों जोरदार हमले किए। उसके बाद से चर्चा है कि रूस जवाबी हमलों की तैयारी में है। इन हालात ने...