Trumpism

  • ‘ट्रम्पवाद’ का समय आया!

    donald trump: कल सुबह (21 जनवरी) दुनिया ट्रंपकाल में प्रवेश करेगी। और ‘ट्रम्पवाद’ आने वाले समय का प्रतीक चिन्ह होगा। मगर यह कोई चमकदार या सुखद काल नहीं होगा, बल्कि आशंका, भय और निराशा का दौर होगा। हालाँकि, बहुत से लोग उनके दुबारा राष्ट्रपति बनने से उत्साहित हैं। यूरोपियन काउंसिल ऑॅफ फारेन रिलेशन्स (ईसीएफआर) द्वारा करवाए गए एक सर्वे के अनुसार चीन, रूस, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में ट्रंप की निंदा की बजाए उनका स्वागत हो रहा है। इन देशों के जितने लोगों का मानना है कि ट्रंप अमेरिका के लिए, उनके देश के लिए, और विश्व...