सोशल मीडिया की राजनीतिक ताकत कितनी?
social media: दुनिया में और खास कर अमेरिका में तो प्रमाणित है कि सोशल मीडिया के दम पर चुनाव लड़ा और जीता जा सकता है। इस बार का राष्ट्रपति चुनाव पहला ‘पॉडकास्ट इलेक्शन’ कहा जा रहा है तो आठ साल पहले 2016 के चुनाव को पहला ‘ट्विटर इलेक्शन’ कहा गया था। दुनिया के दूसरे देशों में भी किसी न किसी तरह से सोशल मीडिया ने लोगों की राजनीतिक सोच और मतदान व्यवहार को प्रभावित किया है। ब्राजील में जायर बोल्सेनारो की जीत का श्रेय यूट्यूब को दिया गया था। ऐसे लोग चुनाव जीते थे और सत्ता के सर्वोच्च पद पर...