असुरक्षा बोध और वंशवाद से बरबादी
indian politics : भारतीय राजनीति के बारे में कुछ सत्य ऐसे हैं, जो सार्वभौमिक हैं। जैसे आंदोलन या जनता के बीच काम करके नेता नहीं पैदा हो रहे हैं। न ही वैचारिक प्रतिबद्धता की वजह से नेता बन रहे हैं। जैसे राजनीतिक अनुभव या योग्यता की बजाय पद पाकर नेता बन रहे हैं। आदि, आदि। इसका अर्थ है कि राजनीति और नेतृत्व की गुणवत्ता में स्वाभाविक रूप से गिरावट है। अब समाजवादी, साम्यवादी, दक्षिणपंथी, गांधीवादी, उदार लोकतांत्रिक विचारों का अस्तित्व नहीं है। इसलिए इन वैल्यू सिस्टम्स को मानने वाले नेता भी नहीं हैं। (indian politics) अन्ना हजारे के एक प्रायोजित...