UGC chairman

  • विदेशी विवि को यूजीसी से मंजूरी लेनी होगी

    नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार (M Jagadesh Kumar) ने बृहस्पतिवार को बताया कि विदेशी विश्वविद्यालयों को भारत (India) में परिसर स्थापित (campus) करने के लिए यूजीसी से मंजूरी लेनी होगी, प्रारंभ में इन्हें 10 साल के लिये मंजूरी दी जायेगी तथा उन्हें दाखिला प्रक्रिया, फीस ढांचा तय करने की छूट होगी। कुमार ने यूजीसी (UGC) (भारत में विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों (Foreign universities) का परिसर स्थापित करने एवं परिचालन करने) संबंधी नियमन 2023 पर संवाददाताओं से चर्चा के दौरान यह बात कही। कुमार ने कहा, ‘‘भारत में परिसर स्थापित करने वाले विदेशी विश्वविद्यालयों को...