उज्ज्वला की सब्सिडी जारी रहेगी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी अगले साल भी जारी रखने का फैसला किया गया। कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट की बैठक में पांच अहम फैसले हुए। इसके लिए कुल 52,667 करोड़ के फंड्स या प्रोजेक्ट की मंजूरी दी गई। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2025-26 में भी सब्सिडी दी जाएगी, जिसके लिए 12,060 करोड़ रुपए मंजूर किए गए...