यूनेस्को का सांस्कृतिक धरोहर बनेगा छठ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में रविवार को बताया कि भारत सरकार ने बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लोक आस्था के महापर्व छठ को यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर में शामिल करने की औपचारिक पहल शुरू कर दी है। यह बहुत अहम पहल है, जिसका मकसद छठ को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है। गौरतलब है कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव हैं और छठ के तुरंत बाद वोट डाले जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने छठ के बारे में जानकारी देते हुए मन की बात कार्यक्रम में कहा, ‘हमारे पर्व, त्योहार भारत...