UNHRC

  • मानवाधिकार प्रस्तावों के साथ संयुक्त राष्ट्र निकाय का 52वां सत्र संपन्न

    जेनेवा। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) ने कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र में स्थिति और मानसिक स्वास्थ्य सहित मुद्दों पर 43 प्रस्तावों को अपनाने के बाद अपना 52वां सत्र समाप्त (52nd Session Ends) कर दिया है। अन्य प्रस्तावों ने मानव अधिकारों के आनंद, संवर्धन और संरक्षण और सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा के कार्यान्वयन पर एकतरफा कठोर उपायों के नकारात्मक प्रभाव को संबोधित किया। ये भी पढ़ें-  http://जम्मू-कश्मीर के मलखाना रूम से करोड़ों का सामान चोरी परिषद ने भोजन के अधिकार, सांस्कृतिक अधिकारों के आनंद को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक विविधता के लिए सम्मान, मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा (Universal Declaration)...