UP IAS Association

  • यूपी आईएएस एसोसिएशन ने आनंद मोहन की रिहाई का किया विरोध

    लखनऊ। बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश आईएएस एसोसिएशन (UP IAS Association) ने 1994 में गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी. कृष्णय्या (G Krishnayya) की हत्या के दोषी आनंद मोहन की रिहाई का विरोध किया है। एसोसिएशन ने बिहार सरकार से फैसले पर जल्द से जल्द पुनर्विचार करने की अपील की है। एसोसिएशन ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा, हम बिहार की राज्य सरकार से राष्ट्रहित में जल्द से जल्द अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की पुरजोर अपील करते हैं। बिहार सरकार ने 24 अप्रैल को पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह समेत 27 कैदियों की रिहाई की सूचना दी...