UP Wine Shop Timin

  • NewYear और Chritmas का दोगुना मजा, शराब की दूकान के बंद होने का समय बदला

    UP Wine Shop Timing: नए साल मतलब जश्न का माहौल...नया साल पास आ रहा है। नए साल के जश्न में महज दो हफ्ते शेष हैं, और पार्टी करने वालों के लिए उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आई है। यूपी के आबकारी विभाग ने दिसंबर के खास दिनों में शराब की दुकानों के खुलने का समय बढ़ा दिया है। आबकारी विभाग के निर्देशों के अनुसार, 24, 25 और 31 दिसंबर को शराब और बीयर की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। सामान्य दिनों में जहां ये दुकानें रात 10 बजे बंद हो जाती थीं, वहीं इन...