वहां देशभक्ति यहां वोट भक्ति!
डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी में क्या फर्क है, इस पर 2017 में मैंने ट्रंप के पहले महीने के फैसलों के हवाले लिखा था। ठीक आठ साल बाद डोनाल्ड ट्रंप के पहले तीन दिनों के आदेशों से वैसा ही फर्क वापिस जाहिर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस साल से नारा लगा रहे हैं ‘विकसित’, ‘सुरक्षित’ व‘ घुसपैठिया मुक्त’ इंडिया का। उधर ट्रंप ने वापिस ‘अमेरिका फर्स्ट’, ‘अमेरिकी ग्रेट’ के नारे से राष्ट्रपति पद संभाला है। उन्होंने शपथ ली नहीं और निर्णयों पर दस्तखत किए तथा अमल शुरू है। उनके प्रमुख निर्णयों की तासीर पर यदि गौर करें तो मोदी सरकार...