सॉफ्ट पॉवर पर डंडा
ट्रंप पहले जैसे सॉफ्ट पॉवर की जरूरत महसूस नहीं करते। इसके विपरीत वे अमेरिका को धुर दक्षिणपंथ- रूढ़िवाद का वैश्विक नेता बनाना चाहते हैं। यूएसएड का दिशा-परिवर्तन इस मकसद को साधने की ओर अब तक का उनका सबसे बड़ा कदम है। अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास सहायता एजेंसी (यूएसएड) की फंडिंग रोकने के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के फैसले से देश के कूटनीतिक और लिबरल हलकों में मची बेचैनी को समझा जा सकता है। डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता तो इस पर विरोध जताने के लिए सड़कों पर तक उतरे हैं। इस एजेंसी का गठन छह दशक पहले तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी ने...