Valmiki Chaupal Joins AAP

  • वाल्मीकि चौपाल के अध्यक्ष उदय गिल AAP में शामिल

    Valmiki Chaupal Joins AAP : वाल्मीकि समाज के नेता और वाल्मीकि चौपाल के अध्यक्ष उदय गिल मंगलवार को अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने टोपी और पटका पहनाकर सभी का पार्टी में स्वागत किया।  इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उदय गिल ने अपनी संस्था ‘वाल्मीकि चौपाल’ के माध्यम से पूरी दिल्ली में दलितों और वंचितों के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किया है। (Valmiki Chaupal Joins AAP) अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में वाल्मीकि, दलित और वंचित समाज के लोगों के विकास के लिए...