मोदीजी, सीखें वियतनाम से शिक्षा!
हां, वियतनाम से सीखना चाहिए। वैश्विक तुलना में (विश्व बैंक रिपोर्ट) वियतनाम दुनिया का वह देश है, जहां के स्कूली बच्चे न केवल पढ़ाई, शिक्षण स्कोर में भारत, थाईलैंड, मलेशिया से बेहतर प्रदर्शन करते हैं, बल्कि ब्रिटेन और कनाडा के छात्रों से भी श्रेष्ठ हैं। (vietnam education) कोई आश्चर्य नहीं जो श्रेष्ठ शिक्षा, श्रेष्ठ वियतनाम का दुनिया में आज डंका है। वहां के लोगों की तेजी से प्रति व्यक्ति आय बढ़ रही है और दुनिया की यह वैश्विक मैन्यूफैक्चरिंग फैक्ट्री लगातार निवेश भारी आकर्षित करते हुए है! भारत के बच्चों, नौजवानों की शैक्षिक काबिलियत को यदि वियतनाम, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, पेरू,...