अडाणी पर जांच के लिए ईडी मुख्यालय जा रहे विपक्षी दलों को पुलिस ने विजय चौक पर रोका
नई दिल्ली। कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दलों (Opposition parties) के नेताओं ने अडाणी समूह (Adani Group) से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी) (ED) के समक्ष ज्ञापन देने के लिए बुधवार को संसद भवन से मार्च (march) निकाला, हालांकि पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर ही रोक लिया। ईडी मुख्यालय के लिए संसद भवन से निकलने के बाद ही पुलिस ने विजय चौक पर विपक्षी सांसदों को रोका। पुलिस ने विजय चौक के निकट अवरोधक लगा रखे थे। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संवाददाताओं से कहा, हम अडाणी समूह के घोटाले के मामले...