इंतजार करेगा चुनाव आयोग!
चुनाव आयोग केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं कर रहा है। राहुल गांधी की यह सीट 24 मार्च से खाली है और 24 सितंबर से पहले वहां उपचुनाव होना था। लेकिन अब चार महीने बीत चुके हैं और अभी तक चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा नहीं की है। वायनाड के अलावा तीन और लोकसभा सीटें खाली हैं लेकिन वहां लगता है कि आयोग को उपचुनाव नहीं कराना है। तभी सवाल है कि क्या आयोग वायनाड में भी चुनाव नहीं कराएगा? ध्यान रहे 17वीं लोकसभा का कार्यकाल अब 11 महीने से कम बचा है और अब...