wealth

  • धनी लोगों का धन

    भारत में सकल घरेलू धन 19.6 ट्रिलियन डॉलर है, जिसमें 11.6 ट्रिलियन उबर रिच के पास है। इन लोगों ने इसमें से 8.9 ट्रिलियन डॉलर का निवेश रियल एस्टेट, सोना, प्रोमोटर इक्विटी या नकदी के रूप में कर रखा है। नदी में पानी आता है, तो सबकी नाव ऊपर जाती है। ये कथन नव-उदारवादी अर्थव्यवस्था के पैरोकार दशकों से दोहरा रहे हैं। अर्थ यह है कि जब समाज में धन पैदा होता है, तो रिस कर वह सबके पास पहुंचता है। इससे सबकी स्थिति सुधरती है। धन किस मात्रा में किसके पास जाएगा, इसमें फर्क हो सकता है, मगर उससे...