websites

  • लूट पर रोक नहीं!

    rbi policy : भारतीय रिजर्व बैंक ने मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के लेन-देन पर रोक लगा दी है। को-ऑपरेटिव बैंक के संचालक मंडल को भंग कर दिया गया है। बैंक संचालकों पर जमाकर्ताओं के पैसे के गबन का आरोप है। मामला काफी कुछ 2019 में  हुए पीएमसी बैंक घोटाले जैसा ही। आरबीआई ने कार्रवाई भी लगभग वैसी ही की है। मगर यह साफ है कि विनियमन को कारगर बनाने और जमाकर्ताओं के हित की रक्षा के तमाम आश्वासनों के बावजूद पांच साल में कुछ नहीं बदला। (rbi policy) उधर तेलंगाना में पोंजी स्कीम के झांसे में आकर हजारों...