windfall profit tax

  • कच्चे तेल, डीजल, एटीएफ पर अप्रत्याशित लाभ कर में वृद्धि

    नई दिल्ली। सरकार ने कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के अनुरूप घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल के साथ डीजल (diesel) और विमान ईंधन (एटीएफ ATF) के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर (windfall profit tax) में वृद्धि कर दी है। सरकार की ओर से तीन फरवरी को जारी आदेश में कहा गया है कि ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) जैसी कंपनियों द्वारा उत्पादित कच्चे तेल (crude oil) पर इस कर को 1,900 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 5,050 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। कच्चे तेल को जमीन और समुद्र के नीचे से निकाला जाता है।...