Women Asia Cup

  • भारत अंडर-19 महिला एशिया कप के फाइनल में

    Women Asia Cup: बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला (Aayushi Shukla) ने शानदार चार विकेट लेकर भारत को शुक्रवार को बेयूमास क्रिकेट ओवल में श्रीलंका पर चार विकेट से जीत के साथ अंडर-19 महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंचा दिया। भारत की पिछली सुपर फोर जीत में बांग्लादेश पर तीन विकेट लेने वाली आयुषी ने 4-10 के आंकड़े हासिल किए और श्रीलंका को 20 ओवरों में 98/9 पर सीमित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें साथी बाएं हाथ की स्पिनर परुनिका सिसोदिया का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने दो विकेट लिए, जबकि शबनम शकील और द्रिथी केसरी ने एक-एक विकेट...