नेशनल रेसलर Nisha Dahiya की गोली मारकर हत्या की खबर निकली झूठी, Video जारी कर निशा बोलीं- मैं जिंदा हूं
नई दिल्ली | Nisha Dahiya Death Fake News: नेशनल रेसलर (National Wrestler) निशा दहिया (Nisha Dahiya) की गोली मारकर हत्या की खबर गलत निकली है। महिला पहलवान निशा ने खुद की मौत की खबर को झूठी बताया है। निशा दहिया ने एक वीडियो जारी कर खुद के जिंदा होने की बात कही है। आपको बता दें कि, इससे पहले खबर आई थी कि हरियाणा के सोनीपत में अज्ञात हमलावरों ने निशा के परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की हैं जिसमें निशा और उनके भाई की मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना में निशा की मां भी गंभीर रूप...