2025 में भारत में क्या?
Year 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के प्रमुख दोनों सितंबर में 75वें वर्ष में प्रवेश करेंगे। संघ के सौ साल विजयादशमी के दिन पूरे होंगे। संयोग है जो इस वर्ष दो अक्टूबर को विजयादशमी भी है। संघ के शताब्दी वर्ष का समापन है तो उस दिन के समारोह के बाद मोहन भागवत, अपनी 75वीं वर्षगांठ पर रिटायर होने की घोषणा भी कर सकते है! नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत दोनों 75 वर्ष के हवाले सेवानिवृत्त होने का ऐलान या इरादा जतलाएं, तो आश्चर्य नहीं होगा। उधर 2025 में सोनिया गांधी 79 वर्ष की होगी वही मल्लिकार्जुन खड़गे 83 वर्ष...