nayaindia Income Tax Department has given few more days to SFT returns file एसएफटी रिटर्न के लिए कुछ दिन की मोहलत
कारोबार

एसएफटी रिटर्न के लिए कुछ दिन की मोहलत

ByNI Desk,
Share

SFT Return Filing: बैंकों, विदेशी विनिमय डीलरों और अन्य रिपोर्टिंग इकाइयों के पास अपने ग्राहकों के 2022-23 के ऊंचे मूल्य के लेनदेन की जानकारी देने के लिए एसएफटी रिटर्न दाखिल करने को कुछ और दिन हैं। आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वित्तीय लेनदेन का ब्योरा (एसएफटी SFT) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मई थी। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने ट्वीट किया है कि रिपोर्टिंग पोर्टल पर काफी लोगों द्वारा एक साथ रिटर्न दाखिल करने की वजह से कुछ परेशानियां आई हैं। ऐसे में एफएफटी रिटर्न दाखिल (SFT Return Filing) करने की सुविधा कुछ और दिन खुली रहेगी। एसएफटी रिटर्न दाखिल करने में देरी पर हर दिन के हिसाब से 1,000 रुपये तक का जुर्माना लगता है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें