यूपी के बांदा में मुख्तार अंसारी के समर्थकों के घरों को तोड़ा गया

यूपी के बांदा में मुख्तार अंसारी के समर्थकों के घरों को तोड़ा गया

बांदा (यूपी)। बांदा पुलिस (Banda Police) ने मंगलवार को बांदा जिले में रफीकुस्समद (Rafiqussamd) और इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmad) के घरों को ढहा दिया। दोनों बांदा जेल में बंद डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करते पाए गए थे। गृह विभाग (Home Department) के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति के तहत की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों घरों से दोनाली बंदूकें, कारतूस और सात लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को गिराए गए मकान अवैध निर्माण थे। (आईएएनएस)

ये भी पढ़े- http://नेपाल पीएम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें