nayaindia Rahul Gandhi Bharat Jodo राहुल की यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश

राहुल की यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश

नई दिल्ली। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 25 दिन चलने के बाद मंगलवार को ओडिशा में प्रवेश कर गई। अभी तक की उनकी यात्रा में किसी सहयोगी पार्टी का कोई बड़ा नेता शामिल नहीं हुआ है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं। वे रायबरेली और अमेठी में इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हवाले से दावा किया गया है कि अखिलेश यादव यात्रा में शामिल होंगे। गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले कहा था कि उन्हें इस यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण नहीं मिला है। तब पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि रूट तय होने के बाद सहयोगी दलों को यात्रा के लिए सूचित किया जाएगा। इसके बाद मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अखिलेश यादव को यात्रा के लिए आमंत्रित किया, जिसे अखिलेश ने स्वीकार कर लिया। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने कांग्रेस को बधाई देते हुए निमंत्रण स्वीकार किया और 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के बाद अमेठी या रायबरेली में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी। यह भी बताया जा रहा है कि अखिलेश ने उम्मीद जताई कि ये भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करके पीडीए की रणनीति से जुड़ेगी और सामाजिक न्याय और परस्पर सौहार्द के आंदोलन को और आगे ले जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें