नई दिल्ली। विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाडियों को विमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्लुपीएल के लिए करोड़ों रुपए मिले है। डब्लुपीएल का पहला मेगा ऑक्शन नई दिल्ली में हुआ है, जिसमें भारत की दीप्ति शर्मा पर सबसे बड़ी बोली लगी। उन्हें 3.20 करोड़ रुपए में यूपी वॉरियर्स की टीम ने खरीदा। भारत की सिर्फ दो खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए से ज्यादा मिले, जबकि छह विदेशी खिलाड़ियों की कीमत एक करोड़ से ऊपर रही।
मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड की अमीलिया केर को तीन करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा। वे दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं। मेगा ऑक्शन में पहली बोली ऑस्ट्रेलिया की कप्तान और विकेटकीपर एलिसा हीली पर लगी, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को गुजरात ने दो करोड़ रुपए में खरीदा है। दिल्ली को तीन बार फाइनल में पहुंचाने वालीं कप्तान मेग लैनिंग 1.90 करोड़ रुपए में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा बनीं।
दीप्ति को पहले दिल्ली ने 50 लाख रुपए में खरीदा था। फिर उत्तर प्रदेश ने उन पर राइट टु मैच कार्ड का इस्तेमाल किया। इसके बाद दिल्ली ने उनकी कीमत बढ़ाकर 3.20 करोड़ रुपए कर दी। यूपी वॉरियर्स ने इस कीमत को भी मैच किया और दीप्ति को टीम में शामिल कर लिया।
जिन खिलाड़ियों को एक करोड़ से ज्यादा कीमत मिली उनमें अमेलिया केर तीन करोड़ में मुंबई, सोफी डिवाइन दो करोड़ में गुजरात और मेग लेनिंग 1.90 करोड़ में यूपी का हिस्सा बनीं। दिल्ली ने शिनेले हेनरी को 1.30 करोड़, लौरा वोल्वार्ट को 1.10 करोड़ और श्री चरणी को 1.30 करोड़ रुपए में खरीदा। फीबी लिचफील्ड 1.20 करोड़ रुपए में यूपी का हिस्सा बनीं। दीप्ति शर्मा 3.20 करोड़ रुपए के साथ सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं।


