nayaindia IND vs ENG: भारतीय स्पिनरों के सामने अंग्रेज बल्लेबाजों ने टेके घुटने

IND vs ENG: भारतीय स्पिनरों के सामने अंग्रेज बल्लेबाजों ने टेके घुटने, 218 पर सिमटी इंग्लैंड

Ind vs Eng

IND vs ENG: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट धर्मशाला में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम 218 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया (Team India) के लिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम (England Team) की शुरूआत अच्छी रही। ओपनर जैक क्राउली और बेन डकैट ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। अंग्रेजों को चौथा झटका 175 रनों के स्कोर पर लगा। लेकिन इसके बाद अंग्रेज बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ लगातार पवैलियन का रूख करते रहे। इंग्लैंड (England) के लिए जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए।

टीम इंडिया (Team India) के लिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 5 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट में 4 विकेट लिए। रवीन्द्र जडेजा के 1 कामयाबी मिली। इससे पहले इंग्लैंड (England) के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। इंग्लैंड को पहला झटका 64 रनों के स्कोर पर लगा। इसके बाद ओली पोप और जैक क्राउली ने स्कोर 100 रनों तक पहुंचाया। अंग्रेजों को तीसरा झटका 100 रनों के स्कोर पर लगा। इंग्लैंड (England) का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। जो रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और बेन फोक्स जैसे महान बल्लेबाजों ने निराश किया।

दरअसल, एक समय इंग्लैंड (England) की टीम काफी मजबूत स्थिति में थी। और अच्छा प्रर्दशन कर रही थी। इंग्लैंड के 175 रनों तक महज 3 बल्लेबाज आउट हुए थे। लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिनरों के सामने अंग्रेज बल्लेबाज लगातार पवैलियन का रूख करते गए। और देखते-देखते ही 183 रनों पर 8 विकेट हो गए। यानी, मात्र 8 रन बनाने में 5 बल्लेबाज पवैलियन लौट गए।

इंग्लैंड (England) के बल्लेबाज जैक क्राउली ने जरूर 79 रन बनाए, लेकिन बाकी सभी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। बेन डकैट ने 27 रन बनाए। ओली पोप 11 रन बनाकर चलते बने। जो रूट 26 बनाकर पवैलियन लौट गए। जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 29 रनों का योगदान दिया। बेन फोक्स 24 रन बनाकर रवि अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए। कप्तान बेन स्टोक्स समेत इंग्लैंड (England) के 3 बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए चलते बने। लिहाजा, एक वक्त मजबूत स्थिति में दिख रही इंग्लैंड की टीम महज 218 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें