nayaindia IND vs ENG: This bowler will become India's number-1 spinner against Englan

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत का नंबर-1 स्पिनर बनेगा ये गेंदबाज

Team india1 (1)

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया 25 जनवरी से हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच खेलेगी। लगभग दो महीने लंबी चलने वाली इस सीरीज का आखिरी मैच 11 मार्च से धर्मशाला में होगा। दोनों टीमें कड़ी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। क्योकि वह कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अश्विन अनिल कुंबले और दिग्गज गेंदबाज चंद्रशेखर को पीछे छोड़कर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं।

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उनके नाम 19 मैचों में 88 विकेट हैं। अगर अश्विन इस सीरीज में 8 विकेट लेते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। अश्विन से आगे अनिल कुंबले (92 विकेट) और बीएस चंद्रशेखर (95 विकेट) हैं। वहीं, जेम्स एंडरसन 139 विकेट के साथ भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।

भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 95 टेस्ट में 490 विकेट ले चुके है। अब 500 टेस्ट विकेट पूरे करने से केवल 10 विकेट दूर हैं। घरेलू धरती पर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का प्रदर्शन शानदार रहता है। ऐसे में यह पूरी उम्मीद है कि इस सीरीज में वह 500 टेस्ट विकेट (Test Wicket) पूरे कर सकते हैं। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले इस समय टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 132 टेस्ट मैच खेलते हुए 619 विकेट चटकाए थे।

आपको बता दें, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 500 विकेट लेने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज और पांचवें स्पिनर बन जाएंगे। मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708), अनिल कुंबले (619), और नाथन लियोन (512) अश्विन से पहले यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इसके साथ ही अश्विन अगर सीरीज के पांचों मैच खेलते हैं तो भारत के लिए खेलते हुए 100 टेस्ट मैच (Test Match) भी पूरे कर लेंगे। अश्विन भारत के लिए 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच (Test Match) खेलने वाले 14वें भारतीय क्रिकेटर होंगे।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें