औरंगजेब की तारीफ पर एफआईआर!
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के विधायब अबू असीम आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ और कहा कि औरंगजेब क्रूर नहीं था और उसने मंदिरों के लिए दान दिए। इस पर खूब विवाद हुआ। इस विवाद का एक फायदा तो राज्य की देवेंद्र फड़नवीस सरकार को यह मिला कि बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़ी जो भयावह तस्वीरें और वीडियो सामने आए उन पर बहुत ज्यादा फोकस नहीं बना। कम से कम पहले दिन उससे ज्यादा चर्चा आजमी के बयान की हुई। विधानसभा में भी उस पर खूब हंगामा हुआ। हालांकि बीड मर्डर केस...