आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे पीएम मोदी
चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। वहां उन्होंने वायु सेना के जवानों से मुलाकात की। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाया है। लेकिन मंगलवार को प्रधानमंत्री एयरबेस पर गए और वहां करीब आधे घंटे का भाषण भी दिया। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, 'भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा, विनाश और महाविनाश’। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, एयरफोर्स और नेवी ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी...