Adulterated Milk

  • मप्र में दूध उत्पादों के मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान, 5 हजार नमूने लिए

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नकली-मिलावटी दूध (Adulterated Milk) और उससे बने मावा, पनीर आदि दुग्ध उत्पादों की रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा दूध के शुद्धिकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अब तक पांच हजार से ज्यादा नमूने लिए गए हैं। आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. सुदाम खाड़े (Sudam Khade) ने बताया कि, विशेष अभियान में नकली-मिलावटी दूध और उससे बने उत्पादों का निर्माण, संग्रह और विक्रय करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थानों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही भी की जा रही है। इन उत्पादों के निर्माण तथा विक्रय से जुड़े दो संस्थान के लाइसेंस निरस्त किए गए...