बोइंग के सभी विमान जांचे जाएंगे
नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद बोइंग के तमाम ड्रीमलाइनर विमानों की कई दिन तक जांच हुई थी। पता नहीं किन किन चीजों की जांच हुई लेकिन उसके बाद कहा गया कि सब कुछ ठीक है और विमानों ने उड़ान भरनी शुरू कर दी। अब एक बार फिर बोइंग के सभी विमानों की जांच होगी। इस बार खासतौर से उनके फ्यूल कंट्रोल स्विच की जांच की जाएगी क्योंकि अहमदाबाद विमान हादसे में एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो यानी एएआईबी ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि विमान का फ्यूल कंट्रोल स्विच बंद था इसलिए दोनों इंजन बंद हो गए...