नौ राज्यों में 32 हवाईअड्डे खुले
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के तीसरे दिन यानी सोमवार को नौ राज्यों के 32 हवाईअड्डे खोल दिए गए। विमानन कंपनियों ने यात्रियों के लिए बुकिंग सोमवार की दोपहर को शुरू कर दिया। इन 32 हवाईअड्डों पर विमानों का परिचालन नौ मई से 15 मई की सुबह तक के लिए बंद कर दिया गया था। लेकिन शनिवार की शाम को दोनों देशों के बीच सीजफायर होने और शांति बहाल होने के बाद हवाईअड्डों को खोलने का फैसला हुआ। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एएआई ने सोमवार को एक बयान जारी करके हवाईअड्डों को खोलने की जानकारी दी।...