Airpots

  • डीजीसीए ने हवाईअड्डो की पकड़ी खामी

    नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद नागरिक विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए की नींद खुली है। डीजीसीए ने टीम भेज कर देश के तमाम हवाईअड्डों पर जांच कराई है, जिसमें कई गंभीर खामियां मिली हैं। मंगलवार को जारी हुई इसकी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली और मुंबई सहित अनेक हवाईअड्डों पर सुरक्षा मानकों के अनुपालन में कई किस्म की गंभीर खामियां पाई गई हैं। इस रिपोर्ट में बताया कि एक हवाईअड्डे पर रनवे पर लाइन मार्किंग ही धुंधली थी। यह प्लेन की लैंडिंग और टेकऑफ के लिए बनाई जाती हैं। एक हवाईअड्डे पर टेकऑफ से पहले विमान के टायर घिसे हुए...