ड्रोन हमले के जवाब में आईडीएफ ने सीरिया में किया हवाई हमला
IDF Drone Attack :- इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने शुक्रवार को कहा कि उसने दक्षिणी इजरायली शहर इलियट में एक स्कूल की ओर पड़ोसी देश से किए गए ड्रोन हमले के जवाब में सीरिया में हवाई हमला किया। सेना ने एक बयान में कहा कि उसने सीरिया में उस स्थान की पहचान की है, जहां से गुरुवार को एलियाट में ड्रोन हमला किया गया था। आईडीएफ ने यह भी कहा कि उसने "उस संगठन पर हमला किया, जिसने ड्रोन हमला शुरू किया था। इसने सीरियाई धरती से किसी भी हमले के लिए दमिश्क की सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया। सेना...