Amritpal party

  • अमृतपाल की पार्टी अकाली दल को कमजोर करेगी

    Amritpal party: जेल में बंद पंजाब के कट्टरपंथी नेता और खडूर साहिब सीट के निर्दलीय सांसद अमृतपाल की पार्टी बन गई है। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर मुक्तसर में लगने वाले माघी मेले में उनके पिता ने पार्टी की स्थापना की। फरीदकोट के निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह भी इसमें उनके साथ हैं। गौरतलब है कि सरबजीत सिंह इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले बेअंत सिंह के बेटे हैं। वे भी कट्टरपंथियों के समर्थन से जीते हैं। इन दोनों की पार्टी का नाम ‘अकाली दल वारिस पंजाब दे’ है। गौरतलब है कि...