माली हाल का आईना
एफएमसीजी कंपनियों को लेकर निवेशकों की ठंडी प्रतिक्रिया का बड़ा कारण ये धारणा है कि उपभोग बाजार के हाल को देखते हुए निकट भविष्य उनकी बिक्री और मुनाफे में सुधार की गुंजाइश नहीं है। इस रूप में यह सकल अर्थव्यवस्था के हाल का आईना है। भारत के शेयर मार्केट में गिरावट बेरोक जारी है। सोमवार को सेंसेक्स 75,000 अंक से नीचे चला गया। बाजार विशेषज्ञों को सूरत सुधरने की फिलहाल संभावना नहीं दिखती। बहरहाल, इसके बीच एक उल्लेखनीय आंकड़ा एफएमसीजी यानी रोजमर्रा के उपभोग की चीजें बनाने वाली कंपनियों के शेयर भाव में जारी गिरावट है। इन कंपनियों के शेयर...