Ankita Bhandari case

  • अंकिता भंडारी कांड में पूर्व मंत्री के बेटे को उम्रकैद

    देहरादून। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य सहित तीन आरोपियों को जिला अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। पुलकित के अलावा उसके दो कर्मचारियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को सजा सुनाई गई है। कोटद्वार जिला कोर्ट की अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश रीना नेगी ने तीनों आरोपियों को सश्रम उम्र कैद यानी कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोषियों के ऊपर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। घटना के दो साल आठ महीने के बाद अदालत फैसला सुनाया है। गौरतलब...